रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में नवागत यातायात निरीक्षक राहुल पांडे ने सड़कों पर उतर कर यातायात नियमों को तोड़ने वाले ऑटो ऑटो चालकों पर कार्यवाही की। यातायात निरीक्षक ने बताया कि अभियान के तहत बिना नंबर सड़कों पर चल रहे ऑटो चालकों को रोककर कागजातों की जांच पड़ताल की गई। ऑटो चालकों को यातायात नियमों की समझाइश भी दी गई। दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जो कमी थी उसे पूरा करने की भी समझाइश दी गई। शहर की सड़कों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा घंटों चलाए गए इस अभियान में ऑटो चालकों में हड़कंप मचा रहा। जांच पड़ताल के दौरान ई-रिक्शा और ऑटो चालकों पर चालानी कार्यवाही हुई।