रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी । ग्रैंड एवेन्यू कॉलोनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिवस भक्ति ज्ञान और वैराग्य की कथा सुनते हुए कथा व्यास पंडित रघुनंदन शर्मा ने बताया कि अधिक विलासिता के कारण हमारी बुद्धि में जड़ता आ जाती हैं जिसे नारद रूपी कोई संत ही दूर कर सकता है। कथा को विस्तार देते हुए व्यास मंच से पूज्य पंडित जी ने धुंधकारी की कथा का रोचक चित्रण किया एवं बताया के पापी से पापी व्यक्ति भी अगर भागवत की शरण में आ जाये तो ये उसको भी मोक्ष प्रदान करने वाली है। द्वितीय दिवस की कथा में कल भगवान के अन्य चरित्रो के साथ परीक्षित जन्म एवं ध्रुव चरित्र के साथ श्रस्टि के विस्तार का प्रसंग सुनाया जायेगा। कथा श्रवण हेतु सेकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो रहे रहे है। कथा का आयोजन 22 मई से 28 मई 2023 तक चलेगा । कथा का आयोजन सम्पूर्ण ग्रैंड एवेन्यू कालोनी परिवार की और से किया जा रहा है। इसके पूर्व सुबह काली मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो कॉलोनी के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची।