विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। शहर के सबसे व्यस्ततम जय स्तंभ चौराहे पर सोमवार की शाम को एक चार पहिया वाहन में दो युवक सवार थे। जो पूरी तरह से शराब के नशे में धुत थे। इन लोगों ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह कार भी नहीं चला पा रहे थे। इसलिए दोनों ने चौराहे पर ही वाहन को खड़ा कर उसमें ही सौ गए थे।
इस वजह से चौराहे पर काफी जाम लग गया। वहीं इसी दौरान राजपूत समाज का चल समारोह भी निकल रहा था। इस वजह से चौराहे पर निकलने वाले वाहनों को काफी परेशानी हुई। यातायात पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को कार से उतारा और चार पहिया वाहन को थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया। यातायात प्रभारी नितेश बघेल ने बताया कि शराब के नशे में धुत होकर साहब चलाने वाले दो युवकों पर चालानी कार्रवाई की गई है।