रिपोर्टर सीमा कैथवास
मखन नगर । नर्मदापुरम जिले के माखन नगर में आज रविवार 21 मई को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम जिले में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण, निर्माण एवं विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत माखन नगर में गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त कर वृत नर्मदापुरम बी की टीम के द्वारा ग्राम बज्जर वाड़ा में आरोपी सतीश मरकाम पिता संतोष मरकाम के मकान की तलाशी लेने पर 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजा गया । आरोपी सतीश के खिलाफ पुलिस थाना माखन नगर एवं वृत नर्मदापुरम बी में पूर्व में भी आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण बनाए गए हैं एवं आरोपी दोषसिद्ध हुआ है। अतः उक्त आरोपी आदतन है। आबकारी विभाग नर्मदापुरम के द्वारा लगातार मुखबिरों से सूचनाएं एकत्रित कर अवैध मदिरा परिवहन , निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ जिले भर में आगे भी निरंतर कार्रवाई की जायेगी । आज की उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत नर्मदापुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी , प्रधान आरक्षक राम दत्त शर्मा ,आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा,विकास लोखंडे एवं धर्मेंद्र बारंगे का सराहनीय योगदान रहा।