रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा तहसील के ग्राम ढेकना में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ाया । ट्रक में खराब होने के कारण ड्राइवर कंडक्टर फरार हो गए । ग्रामीणों द्वारा गोवंश से भरा ट्रक देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सिवनी मालवा थाने से थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला तुरंत दल बल के साथ ग्राम ढेकना पहुंचे । ग्रामीणों की मदद से गोवंश को उतार कर चारा एवं पानी की व्यवस्था की गई। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 45 से 50 गोवंश ट्रक में भरे हुए थे। लगभग 8 से 10 गोवंश मृत मिले। गोवंश के पैर एवं मुंह को बांधकर रखा गया था । ग्रामीणों की मदद से अस्थाई रूप से गोवंश को ग्राम में शिफ्ट किया गया तथा ट्रक को सिवनी मालवा थाने लाया गया। ग्रामीणों की मदद से मृत हो चुके गोवंश का अंतिम संस्कार किया जावेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक हरदा टिमरनी से बेतूल की तरफ जा रहा था। मध्यप्रदेश में गौ तस्करी पर प्रतिबंध है उसके बाद भी गौ तस्करों का गिरोह सक्रिय है ।