आज टिमरनी तहसील के ग्राम विच्छापुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 212 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ ।जानकारी देते बता दें कि टिमरनी तहसील के अंतर्गत विच्छापुर में विगत 25 वर्षों से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह संपन्न कराए जा रहे हैं। इस वर्ष भी 212 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का ऐसा मानना है कि सामूहिक विवाह से फिजूलखर्ची से बचा जा सकता है ।वही गरीब कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री कन्या योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में कराया जाता है । सामूहिक विवाह सम्मेलन में जिले के अध्यक्ष गजेंद्र शाह द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को ₹49000 का चेक दिया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के कार्यक्रम में हरदा जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह ,विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे, पप्पू धनगर , भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट