कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर के तहत वार्ड क्रमांक 17 दुबे कॉलोनी में आर आर आर केंद्र की स्थापना करते हुए उद्घाटन किया गया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इन केंद्रों में शहरवासी अपनी अनुपयोगी सामग्रियों जैसे पुस्तके जूते चप्पल फर्नीचर प्लास्टिक खिलौने एवं अन्य जरूरत की वस्तुएं जमा करने का कार्य करेंगे जिससे इन सामग्रियों को सुधार कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिक निगम एवं उसकी सहयोगी संस्था ओम साईं विजन के द्वारा किया जा रहा यह कार्य लोकहित में प्रभावी होगा।व्यर्थ सामग्री कचरा बनने की जगह उपयोग में लाई जाएगी। साथ ही इन केंद्रों के खोलने से जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ब्रांड एंबेसडर आशुतोष मानके के निवास पर भी यह आयोजन रखा गया था। इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ब्रांड एंबेसडर श्रीमती निशा तिवारी श्रीमती नीलम जगवानी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी स्वच्छता प्रभारी आदेश जैन वार्ड दरोगा दिलीप महतो एसआई रविंद्र बख्शी ओम साईं विजन के टीम लीडर सुरेंद्र पांडे प्रोजेक्ट इंचार्ज जितेंद्र जाटव धनराज विश्वकर्मा संध्या केवट सहित गणमान्य नागरिक मातृशक्ति की उपस्थिति रही।