विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। शनिवार के दिन नगर पालिका परिषद द्वारा जन सहयोग के माध्यम से पाराशरी नदी के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का काम चालू करवा दिया गया। इस मौके पर विधिवत पूजन अर्चन की गई और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव एवं विधायक श्रीमती लीना जैन ने गेंती चलाकर काम का शुभारंभ किया। इस पुनीत कार्य को देखते हुए मौके पर मौजूद कई स्वयंसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी ओर से सहायता राशि दिए जाने की घोषणा भी की।
पाराशरी नदी के गहरीकरण कार्य में एक पोकलेन मशीन, दो जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर ट्राली से काम लिया जा रहा है। गहरीकरण कार्य से निकली मिट्टी को नगर के पार्क में डलवाने का काम भी किया जाएगा। अपने उद्बोधन के दौरान उपाध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कहा कि नदी को हम माता कहते हैं और माता की सेवा करना भी हमारा फर्ज और धर्म होता है। हमारी पाराशरी नदी पहले काफी सुंदर और इसका पानी पीने योग्य था लेकिन आज इसकी जो हालत है उसके हम सब जिम्मेदार हैं। आइए हम सब मिलकर इस पुनीत कार्य में भागीदारी करें और पाराशरी नदी को पुराने स्वरूप में लौटाने की दिशा में आगे बढ़े। एसडीएम विजय राय ने कहा कि इस कार्य में नागरिक बढ़-चढ़कर सहभागिता करें और तन, मन, धन से साथ देने के लिए आगे आएं। इस मौके पर नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा उपस्थित लोगों को बताई और पाराशरी नदी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को विधायक लीना जैन, पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सक्सेना,, डॉक्टर के के तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, पंचतत्व संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी सहित अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए पाराशरी के इतिहास के बारे में बताया और इस कार्य में सहयोग किए जाने का भरोसा दिलाया।