रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं द्वारा सामग्री का गबन किए जाने पर 5 उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के विरूद्ध पुलिस थाना नैनपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशानुसार विभागीय जाँच के उपरांत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेन्द्र सिंह वरकड़े द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत यह कार्यवाही की गई है।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि विकासखंड नैनपुर के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान पिपरिया एवं पौंड़ी के विक्रेता अशोक सोनी, बोरी पीपरडाही के विक्रेता संदीप डोंगरे, देल्हा के विक्रेता आजम खान तथा अमझर के विक्रेता गोपाल मरकाम द्वारा नमक, चावल एवं गेहूँ का अपयोजन किया गया है जिसके आधार पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेन्द्र सिंह वरकड़े द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत पुलिस थाना नैनपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।