देखिए वीडियों
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर शुक्रवार को बरही स्थित प्रसिद्ध विजयनाथ धाम मंदिर के खसरा नंबर 230 एवं 231 में वर्षों से अवैध अतिक्रमण कर जमे करीब 70 टपरों को बुल्डोजर से हटाया गया। इस प्रकार विजयनाथ धाम मंदिर की जमीन अतिक्रमण मुक्त हो गई। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान सी.एम.ओ बरही मनोहर बिंझवार सहित राजस्व व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।