विधायक श्री जायसवाल, महापौर, कलेक्टर और निगमाध्यक्ष की रही मॉजूदगी
उद्योगपतियों सहित रैडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों की रही उपस्थिति
कटनी (19 मई) – कार्यालय कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति सूरी, कलेक्टर अवि प्रसाद और नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरेद्वारा बरगवॉं स्थित औद्योगिक क्षेत्र के सतनाम पॉलीमर प्लास्टिक फैक्ट्री में शुक्रवार 12 मई की सुबह धूँ-धूँ करती आग की तपिश, ऊँची उठती लपटों के साथ, दमघोंटू धुयें के बीच अद्भुत साहस, कर्त्व्यपरायणता और सूझबूझ का परिचय देकर आग बुझाने वाले 47 अग्निवीरों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बरगवां स्थित औद्योेगिक ईकाइयों के उद्योगपति एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों द्वारा भी अग्निवीरों को शाल श्रीफल मीठा एवं प्रमाण प्रत्र एवं 11 सौ रूपये की सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अग्नि दुर्धटना में महाकौशल इंड्रस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रदाय किये गए सहयोग हेतु श्री मयंक गुगालिया को कलेक्टर अवि प्रसाद एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक श्री संदीप जायसवाल द्वारा अग्निवीरों द्वारा कार्य के दौरान आनें वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी प्रदाय करने की बात कहे जाने पर कर्मचारियों द्वारा बहुमंजिला भवन अथवा बिल्डिंग मंे अग्नि दुर्धटना को दृष्टिगत रखते हुए लिफ्ट वाली फायर बिग्रेड मशीन उपलब्ध करानें, बिल्डिंगों का ले- आउट गेट में लगानें, इंड्रस्ट्रियल एरिया की ईकाईयों में फायर इंस्टुमेंट की व्यवस्था ईकाई मंे रखे केमिकल की जानकारी एवं हाईडेंट होनें की बात कही गई ।
कार्यक्रम के दौरान कटनी विधायक संदीप जायसवाल ने सम्मान समारोह के नवाचार हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह के वास्तविक हीरो ये 47 अग्नीवीर है। कहीं भी अग्निदुर्धटना होती है तो फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अपनी जान जोखिम मे डालकर कार्य करते है। बहुमंजिला इमारत में होने वाली अग्निदुर्धटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए बड़ा बाहन खरीदनें के सामूहिक प्रयास किये जायेगें। आपनें औद्योगिक क्षेत्र की ईकाईयों मे हाईडेंट की सुविधा होने की बात भी कही। इस दौरान आपनें 47 अग्निवीरों से आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, एवं वोटर आई.डी उपलब्ध करानें की बात कही ताकि उनके खातों में 21 सौ रूपये की राशि प्रेषित की जा सके।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा किये जानें वाले कार्याे की सराहना की जाकर विभाग में कमियों को शीध्र पूर्ण करनें की बात कही। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा कि विगत दिवस हुई अग्नि दुर्धटना में आप सभी की मेहनत से शीध्र काबू पा लिया गया इस हेतु आप सभी बधाई के पात्र है। इस दौरान आपनें फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का बीमा कराये जानेें की बात भी कही।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा एस.डी.आर.एफ के माध्यम से प्लानिंग किये जानें तथा फायर सेफ्टी को लेकर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने की बात कही। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि शीध्र ही नगर निगम के फायर कर्मचारियों की सामूहिक कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस की अग्नि दुर्धटना के दौरान आग बुझाने के कार्य में पहले नगरनिगम के 5 फायर ब्रिगेड वाहन लगे थे। लेकिन आग की भयावहता के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रसाद ने जबलपुर जिले के सिहोरा नगरपालिका की एक फायरब्रिगेड सहित एसीसी कैमोर की दो और ओएफके फैक्ट्री, नगर परिषद बरही, विजयराघवगढ़ एवं कैमोर की एक-एक फायर ब्रिगेड वाहन शामिल कर कुल 11 फायर ब्रिगेड वाहनों ने भीषण आग को बुझाने का कार्य किया। इसमें फायर नियंत्रण अधिकारी, फायर इंचार्ज, चालक और फायर मैन सहित 47 कर्मचारियों ने पूरे समर्पण से आग बुझाने का कार्य किया गया था।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा किया गया। इस दौरान पार्षद बीना बैनर्जी, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ज्योति सिंह चौहान, संतोष शिवहरे, आशित वर्मा, राजेश पटेल सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।