कटनी (17 मई)- अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा जबलपुर ने शासकीय महाविद्यालय बरही के प्राचार्य पद का प्रभार और आहरण संवितरण अधिकार बरही के सहायक प्राद्यापक सुखचैन सिंह ध्रुर्वे को सौंपा है।
अतिरिक्त संचालक ने यह आदेश बरही कॉलेज की छात्राओं के उत्पीड़न के मामले की कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गठित जांच समीति द्वारा जांच के बाद की गई अनुशंसा के आधार पर किया है।
इसी प्रकार एक अन्य आदेश में विशेष कर्तव्य अधिकारी उच्चशिक्षा ने जांच समिति की जांच में दोषी पाये गये प्राचार्य डॉ. आर के वर्मा को दो माह की अवधि के लिये जबलपुर में डिप्लाय कर दिया है।