रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति की बैठक श्री अजीत मंडलोई, सभापति कृषि स्थायी समिति की अध्यक्षता में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सभाकक्ष में संपन्न हुई। उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभागो कि कृषक हितेषी संचालित योजनाओं की जानकारी से माननीय सदस्यों को विभागो के जिला प्रमुखों के द्वारा अवगत कराया गया। साथ ही वर्ष 2023-24 में विभागों को प्राप्त विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की जानकारी देते हुए विस्तृत चर्चा उपरांत समिति के द्वारा अनुमोदन दिया गया। बैठक में कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत के सभापति अजीत मंडलोई, सदस्य श्रीमति मधु धुर्वे, श्रीमति ज्योत्सना पटेल, डॉ संजय अग्रवाल, उपसंचालक पशुचिकित्सा,श्रीमति रीता उइके, उपसंचालक, उद्यानिकी एवं प्रेक्षेत्र वानिकी, डॉ संजीव गर्ग, सीनियर साइंटिस्ट के. बी. के. बनखेड़ी, श्री शिवम मिश्रा, उपायुक्त सहकारी संस्था, श्री देवेंद्र यादव, डीएमओ जी. एस. बैले, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री गोविंद मीणा, उपपरियोजना संचालक, आत्मा, श्री एम. आर. काले, सहायक मत्सय अधिकारी श्री सी. एस. बरखेड़े सहायक कृषि यंत्री श्री आर.एस. भदोरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, श्री वीरेंद्र चौहान, मत्सय अधिकारी श्री रविन्द्र झारिया जिला प्रबंधक एम.पी. एग्रो, श्री मुकेश सिंह, बीज निगम बाबई एवं कृषि विभाग के विकासखंड अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।