गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी –
गंजबासौदा – शासकीय प्राथमिक विद्यालय काला पठार के छात्रों से मिलकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई छात्र प्राथमिक शाला काला पठार की उत्कृष्टता खुद ही बता रहे है उक्त बात आएएस और प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी माननीया सुश्री अर्चना कुमारी ने कही वही छात्रो को जानकारी देते माननीया ने बताया कि शासन के कार्य अलग अलग व्यवस्था के तहत चलते है जिनमें एक बिभाग पंचायत विभाग है और यह जनपथ पंचायत वासौदा है इस विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो मे विकास जैसे शाला आंगनबाड़ी सीसी नाली जल नल योजना आदि कार्य सरपंच सचिव के माध्यम से करवाये जाते है वही गरीवो वृद्धों बेसहारा बिकलांगो के लिए भी कयी योजनाएं चलाई जाती है वही छात्रो को बगैर शासन की मदद से खरीदी हुई यूनिफॉर्म देखकर और चर्चा करके प्रसन्नता व्यक्त की
और छात्रों ने शाला मे आने का अनुरोध किया जो उन्होंने स्वीकार किया और माननीया जनपद अध्यक्ष महोदया के आफिस का भी छात्रो ने देखा
शाला प्रभारी प्रथ्वी सिंह रघुवंशी ने बताया कि इससे पूर्व वेदान्त आश्रम जाकर गौशाला संस्कृत विद्यालय एबं श्री रघुकुल वृद्धाश्रम जीवाजी पुर का भी अवलोकन किया
इस अवसर पर माननीया अध्यक्ष महोदया के निज सचिव देवेन्द्र सिंह रघुवंशी अमर सिंह तोमर अरूण रघुवंशी सचिन रघुवंशी मंत्री शिक्षक गोपाल दास अहिरवार उपस्थित थे