आँगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकों की अनंतिम सूची जारी दावे/आपत्ति 23 मई तक आमंत्रित
आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आँगनबाड़ी सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी कर दावे आपत्ती 23 मई तक आमंत्रित किये गये है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ग्रामीण ने तदाशय की जानकारी देते हुए बताया है कि आंगनबाड़ी केन्द्र मंगवारी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केन्द्र पाहनवर्री क्रमांक 1, बड़ोदियाकला, अंधिकारी, निमसाड़िया केन्द्र क्रमांक 3, रूपापुर, रामपुर क्रमांक 2, मोहारी क्रमांक 1, रायपुर क्रमांक 3 एवं बम्हनगांवखुर्द में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों की पूर्ति के लिए गत 11 मई को खंड स्तरीय चयन समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत अनंतिम सूची जारी की गई है। उक्त अनंतिम सूची के संबंध में यदि किसी आवेदनकर्ता को कोई आपत्ति हो तो 7 दिवस के अंदर अर्थात 23 मई 2023 तक अपने दावे/आपत्ति प्रमाण सहित कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम में प्रस्तुत कर सकते हैं। समयावधि पश्चात प्राप्त दावे/आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। समयावधि में प्राप्त दावे/आपत्ति का निराकरण जिला स्तरीय निराकरण समिति द्वारा किया जाकर अंतिम सूची जारी की जाएगी।