संवाददाता-भूनेश्वर केवट
मंडला जिले के नैनपुर में विगत रात्रि नैनपुर बालाघाट मार्ग पर भारत ज्योति स्कूल के सामने रोड के किनारे एक गर्भवती महिला का प्रसव रोड पर हो गया जहां महिला के परिजन के अलावा मौके पर किसी से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली वही विगत रात्रि नैनपुर पुलिस के द्वारा गश्त के दौरान करीब 2:00 बजे रात में नैनपुर पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई मुकेश चौधरी एवं आरक्षक विष्णु जंबूरे को सूचना मिली सूचना मिलते ही मोबाइल पुलिस भारत ज्योति स्कूल के सामने पहुंची और तत्काल पीड़ित महिला को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पीड़ित महिला के परिजनों ने नैनपुर थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे एवं नैनपुर पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त किया!