रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिले में अब रात्रि कालीन बसों में यात्रा के दौरान बड़ी सतर्कता के साथ यात्रा करनी होगी। अनजान सहयात्री द्वारा दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों को नहीं ग्रहण करना चाहिए। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब माखननगर का सराफा व्यवसाई भोपाल से वर्मा बस द्वारा माखननगर वापस आने के लिए 1_ 2 मई की दरमियानी रात लौट रहा था। उस दौरान भोपाल से उनके साथ सहयात्री द्वारा चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया था। जिसके उपरांत सर्राफा व्यापारी अभिलेंधू सामंत पिता सत्यसर (43) जैन मंदिर के पास, माखननगर निवासी बेहोश हो गया था और इस दरमियान उसके बैग में रखे लाखों रुपए के करीब 600 ग्राम सोने के जेवरात लेकर आरोपी फरार हो गया था।सोहागपुर में व्यापारी को होश आने
पर घटना का खुलासा हुआ। 2 मई की रात्री ढाई बजे की घटना की रिपोर्ट व्यापारी द्वारा सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद एसपी डॉ. गुरकरन सिंह के दिशा निर्देशन और एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी पराग सैनी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली टीआई विक्रम रजक और माखननगर टीआई प्रवीण कुमरे के साथ पुलिस टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज सहित मानवीय साक्ष्यों और हाईटेक टेक्नोलॉजी के आधार पर पुलिस टीम ने अयोध्या नगर, भोपाल निवासी रघुराज चौहान (56) को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी से 32 लाख रुपए मूल्य के 521 ग्राम सोने के आभूषण जब करने में सफलता हासिल की है। एसपी डॉ सिंह ने पत्रकार वार्ता का पूरी घटना का खुलासा करते हुए जहर को रानी के शातिर बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 30 हज़ार का इनाम देने के लिए घोषणा की है । एसपी ने बताया कि आरोपी द्वारा चाय में जो लिक्विड मिलाया गया है संभवत वह स्लीपिंग पिल हो सकती है। इसकी हम लेबोरेटरी में जांच कराएंगे। आरोपी जहरखुरानी का मास्टरमाइंड है रेल और बसों में यह यात्रियों को टारगेट बनाता है विभिन्न थानों में इसके करीब जहर खुरानी के 8 मामले जीआरपी पुलिस में दर्ज हैं जिनकी जानकारी ली जा रही है आरोपी का प्यार लिया गया है आरोपी रघुराज चौहान विगत 2010 से ट्रेन एवं बसों में जहरखुरानी की वारदात को अंजाम देता आ रहा है आरोपी रघुराज पर जीआरपी भोपाल, जीआरपी बैतूल, जीआरपी झांसी, कटनी,इलाहाबाद में अपराधिक प्रकरण दर्ज है।