कटनी (15 मई ) – मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत जिले में कुल 653 शिविर आयोजित किये जा रहे है जो निरंतर 31 मई तक आयोजित होंगे। जिले में वर्तमान मे अभियान के तहत अधिसूचित कुल 67 सेवाओं हेतु विगत 4 दिवसों में आयोजित शिविरों के दौरान कुल 8 हजार 468 आवेदनों प्राप्त हुए है जिनमें 4136 आवेदनों पर सेवाएं प्रदान की जा चुकी है।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अभियान की सतत समीक्षा की जाकर शिविर के दौरान रोजाना प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे है। शिविर स्थलों का निरीक्षण कर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नागरिकों को शासन की योजनाओं एवं पात्रता संबंधी जानकारी से भी अवगत कराया जा रहा है।
अभियान के तहत सीएम हेल्पलाईन के द्वितीय घटक के तहत की पूर्व स्थिति 6 हजार 150 लंबित शिकायतों की तुलना में 738 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। 5 हजार 412 शिकायत निराकरण हेतु शेष है, जिनका निराकरण अभियान अंतर्गत निरंतर कराया जा रहा है। नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 09 लोक सेवा केन्द्र एवं 18 उप लोक सेवा केन्द्रों में भी नवाचार के रूप में निरंतर शिविर लगाये जा रहे है। जिले के समस्त मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को उक्त आयोजन के सफल कियान्वयन हेतु लोक सेवा एवं उप लोक सेवा केन्द्रों एवं मैदानी कार्यालयों में भी तैनात किया गया है।
विशेष जाति अभियान सत्र वर्ष 2022-23 में जिले में कुल 69 हजार 047 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 68 हजार 037 आवेदनों को निराकरण किया जा चुका है, शेष 1 हजार 010 आवेदनों का निराकरण तत्परता से कराया जा रहा है। प्राप्त आवेदनों में अनुसूचित जाति के 10 हजार 704, अनुसूचित जनजाति के 23 हजार 348, अन्य पिछडा वर्ग के 34 हजार 991, विमुक्त के 04 आवेदनों अभियान अंतर्गत प्राप्त हुये है।