सिलौंडी : शासन के निर्देश पर सिलौंडी के शासकीय बाकल माध्यमिक उच्चतर एवं शासकीय कन्या माध्यमिक हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों एवं छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने व रचनात्मक सृजनशीलता के लिए *समर कैंप* का आयोजन किया जा रहा है समर कैंप 05/05/2023 से 05/06/2023 तक चलना है । बालक शाला के खेल प्रभारी- योगेश सिंह
श्री व्ही के हल्दकआर एवं सहयोगी अंकुर बर्मन और कन्या माध्यमिक में शिक्षक तुलसी राम और आशीष हल्दकार के नेतृत्व में रोज खेल कूद चल रहे है ।