कटनी ( 12 मई )- विकासखंड बहोरीबंद के 3 गांवों बाकल, पिपरिया और मझगवां में बीते दिनों दानेदार तेज बुखार से प्रभावितों के उपचार के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर किए गए घर-घर सर्वे के बाद मिले मीजल्स के तीन पॉजिटिव मरीजों के मद्देनजर ऐहतियातन गांवों के 0 से 5 वर्ष तक के सभी 522 बच्चों को निःशुल्क मीजल्स रूबेला की अतिरिक्त डोज लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।
सीएमएचओ डॉ प्रदीप कश्यप मुडि़या ने बताया कि बाकल, और पिपरिया गांवों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 1406 घरों का सर्वे किया गया। इसके बाद 1 सप्ताह के भीतर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजल्स- रूबेला की अतिरिक्त डोज लगाई गई।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने मझगवां ग्राम में भी 1 सप्ताह के भीतर यहां के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को भी मीजल्स -रूबेला का टीका की अतिरिक्त डोज लगाने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी लोगों से आग्रह किया है, कि अगर उनके घर पर या आस-पास किसी को भी दाना के साथ बुखार हो तो तत्काल आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दे। बीमारी को छिपायें नहीं बल्कि बताएं और उपचार कराएं।