रिपोर्टर सीमा कैथवास
नियमों का पालन नहीं करने वाली बसों के फिटनेस और परमिट होंगे निरस्त,जप्ति की भी होगी कार्यवाही : आरटीओ निशा चौहान
नर्मदापुरम। खरगोन जिले में हुई बस दुघर्टना के बाद देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बहुत ही गंभीरता से लिया हुआ है। सड़कों पर दौड़ने वाली सभी बसों के नियमानुसार संचालन होने के भी निर्देश दिए हैं। जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना की पुनरावृत्ति न हो। शुक्रवार को हरदा कलेक्टर के
निर्देशानुसार आरटीओ तथा यातायात विभाग की टीम द्वारा हरदा शहर के स्थानीय बस स्टैंड में संयुक्त बसों की जांच अभियान चलाया गया। जिसमे आरटीओ निशा चौहान तथा यातायात टीआई प्रवीण चाड़ोकर के नेतृत्व में बसों की सघन जांच की गई। जिसमे बसों की मेडिकल बॉक्स,अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन खिड़की, ओवरलोडिंग, चालक तथा परिचालक की वर्दी संबंधित सभी पहलुओं को जांचा गया। इस दौरान 30 बसों की जांच में 12 बसों में नियमों का पालन न किए जाने पर 28 हज़ार की चालानी कार्यवाही करते हुए आगे नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया हैं। आरटीओ निशा चौहान तथा यातायात टीआई चाडोकर ने बताया की अभी बसों की सिर्फ जांच की जा रही हैं तथा नियमों के पालन करने हेतु चेतावनी दी जा रही है।आगामी दिनों में नियमों का पालन न करने पर परमिट तथा फिटनेस निरस्त कर जप्ति की कार्यवाही की जाएगी। जांच दल में आरटीओ निशा चौहान तथा यातायात टीआई प्रवीण चाड़ोकर के साथ सम्पूर्ण विभागीय टीम शामिल रही।