गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा नगर के समीप स्थित ग्राम हतोडा में आयोजित होने वाली कथा और यज्ञ को लेकर गुरुवार की शाम 5 बजे ग्राम हतोडा के प्राचीन हनुमान मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में करीब 5100 कलश लेकर महिलाएं सिर पर लेकर चल रही थी। इस कलश यात्रा का समापन कथा स्थल पर पहुंचकर किया गया।
शाम करीब 5 बजे के लगभग गांव हतोडा के प्राचीन हनुमान मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा के दौरान कई महिलाएं सिर पर कलश लेकर यात्रा में चल रही थी। यात्रा का अनेक स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के अगे डीजे चल रहा था,जिस पर भक्ति गीत बज रहे थे। वहीं कई लोगों हाथों में ध्वज लेकर चल रहे थे। इस कलश यात्रा में आस पास के गांव के ग्रामीणों के अलावा शहर से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक लीना जैन,नपा अध्यक्ष शशि यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक निशंक जैन,पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रहलाद सिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी,विदिशा जिला पंचायत गती कैलाश रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिध और समाजिक संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
बॉक्स
100 बीघा जमीन में होगा आयोजन
ग्ररम हतोड़ा में होने वाली रामायण कथा और 251 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन करीब 100 बीघा जमीन में होने जा रहा है। जिसमें आने बाले श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किये गए हैं। धार्मिक आयोजन के लिए 100 बीघा जमीन में मेला, पार्किंग, यज्ञ शाला,कथा स्थल, अस्थाई अस्पताल, पुलिस कंटोल रूम, कार्यालय,फायर दमकल,पानी के टैंकर,शौचालय के साथ साथ वीवीआइपी पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक स्तर पर दो बार ड्रोन की मदद से पूरे परिसर की मैपिंग की गई।