कटनी घटते ऑक्सीजन स्तर को सुधारने का प्रण लिए पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के दौरान 12000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले कटनी के युवा अभिनव तिवारी से कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद ने आज कलेक्टर कार्यालय में मुलाकात की और उसकी इस पुनीत मुहिम के लिए उसका हौसला बढ़ाया। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उसे अपनी ओर से उसकी इस जनकल्याणकारी साइकिल यात्रा के लिए आवश्यक सामग्री भेंट की।
कोरोना से हुई मौतों के बाद लिया संकल्प
विगत वर्षों में कोरोना के कारण हुई मौतों और ऑक्सीजन की कमी से मचे हाहाकार ने शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी के छात्र अभिनव तिवारी को अंदर से झकझोर दिया, कोविड की वजह से अपने परिवार के कुछ लोगों को भी खो चुके अभिनव ने तब पर्यावरण संरक्षण का प्रण लिया
और 12 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर गांवों में बरगद और पीपल के पेड़ लगाकर ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने की इस मुहिम की शुरुआत की। 17 अप्रैल से शुरू की गई इस मुहिम में वह अब तक कटनी, जबलपुर, लखनादौन, सिवनी, खवासा, पेंच, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और भोपाल तक करीब 1000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चुका है। प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ व्रक्षारोपण में भी शामिल हो चुके अभिनव के इस अभिनव प्रयास की जानकारी कलेक्टर श्री प्रसाद को प्राप्त हुई तो उन्होंने अभिनव से मुलाकात की।
दी हर बुनियादी सामग्री
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अभिनव की इस मुहिम की सराहना करते हुए उसका हौसला बढ़ाया और उसकी मदद की पेशकश की। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उसे उसकी यात्रा के लिए बुनियादी जरूरत के सामान दो सेट लोअर-टी शर्ट, मौजे – साइक्लिंग शूज, ट्रैवलिंग बैग, वॉटर बॉटल, ट्रैवलिंग में उपयोगी डिवाइस आदि भेंट की। अभिनव ने कलेक्टर श्री प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कलेक्टर के सहज सरल और सहयोगात्मक व्यवहार से वह काफी प्रभावित और प्रेरित हुआ है और इससे उसका हौसला और बढ़ा है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने अभिनव को उसकी इस मुहिम के लिए शुभकामनाएं दी।