रिपोर्टर सीमा कैथवास
भोपाल/नर्मदापुरम । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन वर्मा का जन्म दिवस पार्टी पदाधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने श्री सचिन वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे संकल्प दिवस के रूप में मनाए और समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का उन्हें लाभ दिलाएं। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने सचिन वर्मा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दीपक कुमार ने कहा कि जन्मदिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाए तो जन्मदिन का उत्साह दोगुना हो जाता है हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुंचाना चाहिए और उसे लाभान्वित कर प्रफुल्लित होना चाहिए आज हमारे देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है आगामी सरकार भी भाजपा की ही बनेगी। हम सभी को मिलकर उसके लिए भाजपा संगठन में हमें कड़ी मेहनत करनी है। अजामो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीमा कैथवास जी ,अनिल आर्य जी, हेमंत भन्नरवार जी ने भी जन्म दिन की बधाई दी। इस अवसर श्री वर्मा जी को भाजपा प्रदेश पदाधिकारी सहित अजामो मोर्चा के अन्य पदाधिकारीगण ने मोबाइल कॉल करके और सोसल मीडिया के माध्यम से अनंत शुभकामनाएं और बधाई दी।