रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । संभाग के आईजी इरशाद वली के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर डीआईजी जगत सिंह राजपूत, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी पराग सैनी, ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा, महिला सेल डीसीपी नीलम बघेल कोतवाली टीआई विक्रम रजक, देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे, आरआई विजय दुबे सहित पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य बाजार सहित संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला गया। अवगत हो कि पुलिस विभाग के मुखिया और डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देशानुसार प्रदेशभर की पुलिस आज शाम 5:30 बजे से ढाई घंटे के लिए शहर की सड़कों पर पैदल मार्च कर अमन, चैन,शांति का संदेश दे रही है।