कटनी ( 06 मई )- जनपद पंचायत रीठी अंतर्गत ग्राम पंचायत बडखेरा के ग्राम बडखेरा में दूषित जल स्थिरीकरण तालाब निर्माण के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा 9.90 लाख रुपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिससे क्षेत्र में दूषित जल निकासी का उचित प्रबंध हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि गत 26 अप्रैल को ग्राम बडखेरा में भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद के सामने दूषित जल निकासी का प्रबंध कर जल स्थिरीकरण तालाब की मांग सामने आई थी।
10 दिन में इस्टीमेट तैयार कराकर दी स्वीकृति
भ्रमण कार्यक्रम दौरान मांग सामने आने और इसकी उपयोगिता के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मौके पर ही इसका इस्टीमेट तैयार कर शीघ्र इस संबंध में कार्यवाही प्रारंभ करने की घोषणा की थी। इसी घोषणा को मूर्तरूप देने के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को ग्राम बडखेरा में बसडहा नाले के पास दूषित जल स्थिरीकरण तालाब निर्माण का इस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निर्देशों के परिपालन में विभाग द्वारा प्रस्तुत इस्टीमेट के आधार पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ग्राम बडखेरा में स्थिरीकरण तालाब निर्माण के लिए 9.90 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की। जिसमें 1.485 लाख रुपए नरेगा मद से और 8.416 लाख रुपए एसबीएम मद से खर्च किए जायेंगे। भ्रमण के महज 10 दिन के भीतर ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बडखेरा गांव की दूषित जल समस्या के स्थायी निदान की दिशा में अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
ग्राम पंचायत को बनाया गया क्रियान्वयन एजेंसी
उक्त कार्य के लिए ग्राम पंचायत बडखेरा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उक्त निर्माण कार्य में राज्य स्वच्छ भारत मिशन भोपाल के मार्गदर्शी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे भ्रमण दौरान आने वाली मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं।