रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
*अंतर्राष्ट्रीय सनातन परिषद के पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री बने आमोद श्रीवास्तव*
*(सनातन परिषद में जाति -पाति का कोई स्थान नहीं – अमोद श्रीवास्तव)*
*बबुरी।* अंतर्राष्ट्रीय सनातन परिषद की केंद्रीय मनोनीत समिति द्वारा आमोद श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र का संगठन मंत्री बनाने जाने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है। वही संगठन मंत्री बनाए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय सनातन परिषद के संस्थापक मयंक श्रीवास्तव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आमोद श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन ने जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हमें यह जिम्मेदारी दिया है इसके लिए हम संगठन का सदैव आभारी रहेंगे और पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ सनातन के प्रचार प्रसार में योगदान देने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि सनातन परिषद् में जाति, पाति का कोई स्थान नहीं है। हमे हमारी संस्कृति, आचार विचार, वेद उपनिषदों, पुराणों के बारे में प्रत्येक सनातनी हिंदू को जानकारी होनी आवश्यक है। हमें अपने त्योहारों को उत्सवों के रुप मनाना चाहिए। आगे कहा कि सनातन धर्म विश्व का प्राचीनतम धर्म है इसका कोई आदि नहीं, कोई अन्त नहीं सनातन है सदैव के लिए। वही लोगों ने पांडेयपुर स्थित कुटिया पर विधिवत पूजन- अर्चन व यज्ञ भी किया गया। वहीं बधाई देने वालों में डॉ० विनोद श्रीवास्तव, बृजेश कुमार बिंद, गुलाब जायसवाल , हर्षवर्धन उपाध्याय, हृदयेश त्रिपाठी, अश्वनी त्रिपाठी, ध्रुव प्रसाद , ओमप्रकाश बिंद, राजेश योगी गोविंद गुप्ता, अखिलेश तिवारी, अनमोल सिंह,राजेंद्र, अजय कुमार, डॉ मृदुल विश्वास , हरिद्वार प्रसाद गुप्ता, राजू जायसवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।