तामिया थाना अंतर्गत देलाखारी ग्राम के पास बीती रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में छिंदवाड़ा निवासी परिवार पिपरिया में शादी अटेंड करकर वापस छिंदवाड़ा जा रहा था तभी देलाखारी के पास हादसा हो गया जिसमें छिंदवाड़ा निवासी तामिया एकलव्य आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल शुश्री कला उइके व उनकी छोटी बहन श्रीमती कमला पंद्रराम
की घटना स्थल पर मौत हो गई वही 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए,108 एम्बुलेंस व कुटीर एम्बुलेंस ने तत्काल मोके पर पहुचकर घायलों को तामिया स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया। बताया गया है जहाँ डॉक्टर ने 2महिलाओं को मृत घोषित कर दिया वही 2 अन्य घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*