कटनी (04 मई ) – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गुरूवार को हिरवारा स्थित लिटिल स्टार बालिका गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय लिटिल स्टार फाउन्डेशन के संस्थापक डॉ. समीर चौधरी एवं डॉ. स्नेहा चौधरी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री नयन सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री वनश्री कुर्वेती, बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनीष तिवारी स्थानीय जनपद सदस्य एवं सरपंच सचिव ग्राम पंचायत हिरवारा उपस्थित रहे।
लिटिल स्टार बालिका गृह में 06 वर्ष से 18 वर्ष की बालिकाओं को निःशुल्क रहवास के साथ पोषण एवं शिक्षा की व्यवस्था बाल संरक्षण अधिनियम अंतर्गत प्रदान की जाती है। वर्तमान समय में 32 बालिकाएं गृह में उपस्थित हैं। निरीक्षण
के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बालिकाओं से पोषण एवं शिक्षा संबंधित संपूर्ण जानकारी ली गयी एवं गृह के व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान बालिकाओं को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैडमिंटन रैकेट्स एवं कॉक, टॉफी-चॉकलेट्स एवं ज्ञान वर्धक पुस्तकों को उपहार स्वरूप दिया गया।
सभी बच्चियां काफी प्रसन्न चित्त एवं उत्साहित हैं। दुर्गा कोल एवं चांदनी द्वारा स्नेह के रूप में कलेक्टर अवि प्रसाद को रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित किया गया। भ्रमण के दौरान बालिका लक्ष्मी तिवारी ग्राम हिरवारा जो आंख से दिव्यांग है, ने भी कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष अपना गायन मेने किस्मत से तुम्हे पाया, मुझे इस दुनिया में लाया, मुझे बोलना चलना सिखाया……….. की प्रस्तुत दी जो शिक्षाप्रद थी। लक्ष्मी बालिका ब्लाइंड स्कूल रीवा में अध्ययन करती है।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लिटिल स्टार की व्यवस्था के संबंध में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दुबारा आने का आश्वासन दिया गया।