कटनी (3 मई ) – कलेक्टर अवि प्रसासद की अध्यक्षता मंे बुधवार को आयोजित शहरी विकास एवं अधोसंरचा की बैठक में पुनघर्नत्वीकरण योजना के तहत पुरानी कचहरी तहसील परिसर में कराये जाने वाले विकास कार्याे की समीक्षा की गई। बैठक उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ तहसील परिसर पहुंचकर योजना के अंतर्गत कराये जाने वाले विकास कार्याे के स्थलों का मौका निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल संभाग कटनी के कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि पुनघर्नत्वीकरण योजनान्तर्गत तहसील परिसर की कुल भूमि 1.105 हेक्टेयर में बने भवनों तहसील, एड.डी.एम. कार्यालय, महिला बाल विकास कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय, जनपद पंचायत भवन, लोक सेवा केन्द्र, नगर पालिका द्वारा निर्मित 25 दुकानें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय, द्वारका भवन, निर्वाचन भवन, नोटरी कार्यालय अन्य भवनों को विस्थापित करके
द्वारा नवीन भवनों का निर्माण कलेक्टर परिसर के पीछे किया जाना है। जिससे शहर के विकास के साथ -साथ सौन्दर्यीकरण भी होगा। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा तहसील परिसर के निरीक्षण किया जाकर प्रस्ताव तैयार कर आगामी सोमवार को टी.एल.की बैठक में प्रस्तुत करनें हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आनंदम स्थल का निरीक्षण किया जाकर केन्द्र के संचालन की प्रशंसा की गई।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम सत्येन्द्र सिंह धाकरे, तहसीलदार कटनी शहर आशीष अग्रवाल, श्रीमति हेमांग प्रिया श्रीवास्तव नायब तहसीलदार मुड़वारा सहायक यंत्री नगर निगम सुनील सिह सहित मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।