रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव 2 मई के अवसर पर जिले में व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया गया। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में ‘एक पेड़ लाडली लक्ष्मी के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिकों तथा पार्षदगण द्वारा पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर सभापति महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऋचा तिवारी, विधायक प्रतिनिधि श्री रोहित गौर,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डहरिया, एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शहरी श्रीमती प्रीति यादव, ग्रामीण परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद गौर, पार्षदगण एवं लाडली बालिकायें उपस्थित रहे।