नरसिंहपुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने दो अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन किया है। कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोटेगांव श्रीमती निधि सिंह गोहल के दो मई से एक जून तक की एक माह की अवकाश अवधि में रहने के दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोटेगांव का प्रभार आगामी आदेश तक अस्थाई तौर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा तिवारी को अपने कार्य के साथ- साथ सौंपा है। साथ ही कलेक्टर ने पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज चौरसिया से प्रभारी अधिकारी नजूल का प्रभार वापस लेकर संयुक्त कलेक्टर श्री मणिन्द्र कुमार सिंह को सौंपा है।