कटनी( 27 अप्रैल )- टी.बी. की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई टी.बी.क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शुक्रवार 28 अप्रैल को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे कलेक्टर अवि प्रसाद पुरस्कार राशि प्रदान करेगें।
जिले मे टी.बी. उन्मूलन के क्षेत्र मे हो रही गतिविधियों और नि-क्षय मित्र पहल को प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी हाल मे सराहा है।
टी.बी. क्विज की ऑनलाईन प्रतियोगिता मे कुल 5 हजार 189 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का परिणाम 24 मार्च को ही घोषित किया जा चुका है।
घोषित परिणाम के अनुसार 10 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार अजीत कुमार वंशकार निवासी कावसजी वार्ड कटनी को मिला है। जबकि 7 हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार नितिन पटेल निवासी बाकल बहोरीबंद तथा तृतीय पुरस्कार राघव यादव को 5 हजार रुपये का पुरस्कार निवासी जयप्रकाश वार्ड कटनी तथा चौथे स्थान का पुरस्कार सोनू विश्वकर्मा निवासी खिरहनी पिपरिया कला को 3 हजार रुपये की इनाम राशि प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा 50 सांत्वना पुरस्कार दिए जायेगें। प्रत्येक सांत्वना पुरस्कार कि लिए 500 रुपये की ईनाम राशि घोषित की गई है। पुरस्कार राशि संबंधित विजेताओं के बैंक खाते मे जिला रेडक्रास समिति कटनी द्वारा अंतरित की जायेगी।
सीएम राईज स्कूल के छात्र भी होगे पुरस्कृत
विश्व क्षय दिवस पर सीएम राईज स्कूल मे प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी सेक्शन मे टी.बी.जागरुकता संबंधी स्लोगन तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी शुक्रवार की शाम 5 बजे कलेक्टर श्री प्रसाद पुरस्कृत करेगें।