जिला ब्यूरो चीफ राजकुमार दुबे
बालिकाऐं आत्मरक्षा में होंगी दक्ष, दिया जा रहा है निःशुल्क 15 दिवसीय प्रशिक्षण
फौजी वारियर्स टीम आमगांव बड़ा में बालिकाओं को जूडो-कराटे का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है सरस्वती पूजन अर्चन कर मास्टर अमर मेहरा को पुष्पगुच्छ देकर किया शुभारंभ 23 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाला बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा करने के प्रति भी जागरूक रहना होगा। जूडो-कराटे का प्रशिक्षण बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा करने का सबसे अच्छा साधन है। बेटियां समाज में निडर होकर आगे बढ़े फौजी वारियर्स टीम मारुति नंदन स्कूल मैदान आमगांव बड़ा में जूडो-कराटे प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक मास्टर अमर मेहरा ने कहा कि आज के युग में बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में बेटों से कमतर नहीं हैं। उन्होंने बालिकाओं को शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करने की सलाह दी। इस दौरान बालिकाओं को जूडो-कराटे का 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षक मास्टर अमर मेहरा ने बताया कि आमगांव बड़ा में रिटायर फौजी योगेश मेहरा ने निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण जो लगभग 9 माह से बच्चों को दिया जा रहा था तो उनके कहने पर बालिकाओं को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है बालिकाओं को जुड़े कराटे में तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा सेल्फ डिफेंस होने के लिए जूडो कराटे एक खाली हाथ के लिए बहुत बड़ा हथियार साबित होता है इसके साथ साथ बालिकाएं अपनी हेयर पिन जुड़ो पिन और ऐसे कई संसाधन जो उनके साथ हमेशा चलते हैं इनके द्वारा भी अपनी आत्मरक्षा की जा सकती है ऐसा प्रशिक्षण भी इस 15 दिवसीय क्लास में बालिकाओं को सिखाया जाएगा जिससे कि बालिका हमेशा निडरता के साथ किसी का भी सामना कर सकती हैं फौजी वारियर्स टीम ने अधिक से अधिक बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए अपील की है इस अवसर पर ग्राम के और सहयोग जनों द्वारा प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं को हेल्थी ड्रिंक ग्लूकोस चना केले आदि की व्यवस्था की जा रही है।