कटनी – (25 अप्रैल) मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुन कर आवेदनों पर सक्षम अधिकारियों हेतु त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जाने के दौरान विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम नीमखेड़ा निवासी आनंदीबाई चौधरी पत्नी विनय कुमार चौधरी ने आवेदन के माध्यम से मवेशियों की सुरक्षा और देखभाल हेतु पशु शेड निर्माण की इच्छा जताई जाने पर सीईओ श्री गेमावत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत बहोरीबंद के सीईओ एवं सहायक यंत्री को पत्र लिखकर मनरेगा अंतर्गत प्रावधानों के अनुसार तत्काल राशि स्वीकृत कराए जाने हेतु अवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए हैं।
*आनंदीबाई खुशी से फूली नहीं समाई, जताया आभार*
जनसुनवाई में आवेदन देते ही जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत द्वारा पशुओं की देखभाल और सुरक्षा हेतु पशु शेड स्वीकृत कराए जाने हेतु त्वरित कार्यवाही पर नीमखेड़ा निवासी आनंदीबाई चौधरी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वे खुशी से फूली नहीं समाई। उन्होंने सीईओ के प्रति कृतज्ञता एवं आभार जताया। आनंदीबाई ने कहा कि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से वह पशु शेड का निर्माण नहीं करा पा रही थी लेकिन अब पशु शेड के निर्माण होने से अब वे अपने पालतू पशुओं की सुरक्षा और देखभाल बेहतर तरीके से कर सकेंगी और दूध आदि के विक्रय से उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी। जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से करते हुए जीवन यापन करेंगी