रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा कॉलेज में यातायात परिवहन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के 18 से 35 वर्ष तक की आयु के गरीबी रेखा के अन्तर्गत आने वाले युवक-युवतियों के लिए निशुल्क ड्राइविंग ट्रेनिंग शिविर का शुभारंभ जिला यातायात अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य शासकीय नर्मदा महाविद्यालय डॉ ओएन चौबे की अध्यक्षता में किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में यातायात के नियमों की जानकारी के साथ उन्हें ड्राइविंग कौशल में पारंगत करना है। प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे ने स्वागत उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों से यातायात के नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित रूप से वाहन चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा संकेतों की अनदेखी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए ये ही गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। वाहन की गति नियंत्रित हो,
सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग कर के सुरक्षा पूर्वक गाडी चलायें। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय यातायात अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने सभी सहभागियों से सैद्धांतिक और तकनीकी नियमों के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करने एवं वाहन चलाने की अनिवार्य रूप से समझाइश दी। उन्होंने कहा ईमानदारी और थोड़ी सी देर हो जाए ज्यादा जल्दबाजी ठीक नहीं होती है। यातायात पुलिस विभाग के टीआई श्री यादव जी ने भी इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए पार्किंग के नियमों की जानकारी दी। ट्रेजरी ऑफिसर श्रीमती रचना और शुचिता रघुवंशी ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने के साथ-साथ दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों की मदद करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सांसद प्रतिनिधि मनीष परदेशी ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश श्रीवास्तव ने किया। उल्लेखनीय है कि शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदा पुरम में 23 अप्रैल से निशुल्क ड्राइविंग ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 40 पात्र युवक युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस प्रशिक्षण में रिलायबल मोटर ड्राइविंग स्कूल के संचालक संजय मीना एवं विमल मोटर ड्राइविंग स्कूल के संचालक विमल रघुवंशी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में डॉ संजय चौधरी, डॉ राजेश दीवान ,प्रोफेसर जीपी रैकवार सहित अन्य प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।