पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन ( भा.पु. से . ) द्वारा सभी थाना प्रभारियो / चौकी प्रभारियो को अवैध उत्खनन एंव परिवहन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है ।
रात
दिनांक 23/04/23 को रात 100 डायल मे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चरगंवा में हनुमान मंदिर के पास स्थित तालाब मे एक जे.सी.बी. व दो हाइवा , संदेहास्पद स्थिति मे खडे है जिससे उत्खनन किये जाने की संभावना है । सूचना मिलने पर थाना स्लीमनाबाद की पुलिस टीम सूचना की तस्दीक एंव मौके की कार्यवाही सूचनानुसार हनुमान मंदिर के पास स्थित तालाब चरगंवा पहुँची को तालाब मे एक जे.सी.बी. क्र . MP 19GA4954 एंव दो हाइवा जिनके रजिस्ट्रेशन नम्बर क्रमशः MP 21 H 1549 एवं MP 21H 1644 भी तालाब के पास खड़े मिले । पुलिस को देखकर हाइवा के चालक जाने लगे जिन्हे साक्षियों के समक्ष रोककर पूछताछ की गयी तो हाइवा क्र . MP 21H 1549 का चालक अपना नाम सीटू चक्रवर्ती व हाइवा क्र . MP 21 H 1644 का चालक अपना नाम सुशील यादव बताया । जे.सी.बी. चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल सिह ठाकुर बताया । तीनो चालको से पृथक पृथक पूछताछ की गयी जो उपयुक्त कारण नही बताये और न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत किये ।
जिससे अवैध उत्खनन करने के संदेह एवं अपराध का संदेह होने पर चालको के कब्जे से 1 जे.सी.बी. व दोनो हाइवा वाहनो को मौके मे ही धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त किया गया । जप्त शुदा वाहनो की कीमत 39,00000 / – रुपये ( उन्तालिस लाख ) है । उक्त वाहन एक्सल इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड फर्म के होना पाये गये । उक्त कार्यवाही श्री मनोज केडिया अति . पुलिस अधीक्षक कटनी एंव SDOP स्लीमनाबाद श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में की गयी । जप्ती की सूचना माननीय न्यायालय को पृथक से भेजी जावेगी । जप्त शुदा वाहनो के संबंध में जांच की जाकर साक्ष्य संकलित कर विधिसगंत अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भुमिका -थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह , उपनिरी . संतराम यादव , सउनि . बालगोविन्द प्रजापति , प्र आर . अनिल विश्वकर्मा , अंजनी मिश्रा , अविनाष मिश्रा , सिह की अहम भुमिका रही