इंदौर- हरदा यात्री बस में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई। ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ के चलते कोई जनहानि नहीं हुई। घटना शहर के नौलखा की है। बस में 25 से 30 यात्री सवार थे
हालांकि ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत यात्रियों को बस से बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आस-पास के लोगों ने मिलकर समय रहते आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दे दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। बस नंबर एमपी09 पीए 2264 यादव ट्रेवल्स की बताई जा रही है। आग के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है।