रिपोर्टर चन्द्रिका यादव
चंदौली। जिले के झांसी गांव के समीप पहुंचते ही पहले से खड़ी ट्रक में कार चालक ने सीधे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार चालक ने नींद की झपकी में ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही कार सवार पिता – पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकालकर इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया और मृतक तीनों व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हालांकि पूरे हादसे में कार चालक साफ – साफ बच गया। मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत निवासी कार से दर्शन पूजन के लिए विंध्याचल धाम जा रहे थे।
वही हादसे के बाद बाल – बाल बचे कार चालक दीपक कुमार पटेल ने बताया कि रोहतास जिले के विशंभरपुर गांव निवासी राजकिशोर सिंह चौधरी (33 वर्ष ), आरुष पटेल पिता राज किशोर सिंह ( 05 वर्ष ), शैलेश कुमार ( 23 वर्ष ) निवासी गांव मढैना, श्रद्धा देवी ( 40 वर्ष ) निवासी जलवैया गांव, राधिका ( 65 वर्ष ) निवासी विशंभर पुर, रुचि (16 वर्ष ) निवासी जलवैया गांव एवं खुशबू ( 17 वर्ष ) निवासी मढैना रोहतास को लेकर विंध्याचल धाम दर्शन पूजन को निकला था। इसी दरमियान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी गांव के समीप हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में सीधी टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परचक्खे उड़ गए और मौके पर ही राजकिशोर सिंह, आरुष पटेल और शैलेश कुमार की मौत हो गई। वहीं श्रद्धा देवी, खुशबू कुमारी, राधिका कुमारी एवं रुचि चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गईं।