इसी प्रकार विजयराघवगढ़ अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत नागरिक प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार शासकीय उचित मूल्य दुकान कैमोर, वंदे मातरम प्राथमिक उपभोक्ता भंडार कैमोर, जागृति प्राथमिक उपभोक्त भंडार के विक्रेता राजेश मिश्रा पर अपयोजित राशि की वसली राशि 11 लाख 51 हजार 776 रूपये, माह फरवरी 2021 में वंदे मातरम प्राथमिक उपभोक्ता भंडार कैमोर के विक्रता मनोज मिश्रा से 17 लाख 80 हजार 421 रूपये, माह फरवरी 2021 में जागृति प्राथमिक उपभोक्त भंडार कैमोर के विक्रेता मनोज मिश्रा से 2 लाख 61 हजार 931 रूपये, माह जुलाई 2022 में बंजारी के विक्रेता देवेश यादव से 9 लाख 48 हजार 485 रुपये, माह दिसंबर 2022 मे कारीतलाई के विक्रेता ब्रजकिशोर वरगाही से 9 लाख 57 हजार 110 रूपये, मार्च 2023 मे कारीतलाई के विक्रेता ब्रजकिशोर वरगाही से 10 लाख 89 हजार 214 रुपये, माह जुलाई 2022 मे बुजबुजा के विक्रेता विनोद अग्रवाल से 32 हजार 733 रुपये, माह दिसंबर 2022 मे जमुवानी कला के विक्रेता ब्रजकिशोर बरगाही से 5 लाख 79 हजार 891 रुपये, जुलाई 2022 मे करौंदी खुर्द के विक्रेता अशोक गुप्ता से 19 हजार 451 रुपये, माह मार्च 2023 मे चरी के विक्रेता ब्रजकिशोर बरगाही से 2 लाख 95 हजार 633 रुपये, माह मार्च 2023 मे जमुवानी कला के विक्रेता ब्रजकिशोर बरगाही से 8 लाख 96 हजार 265 रुपये की वसूली निर्धारित की गई थी।