कटनी (17 अप्रैल) – सी.एम. हेल्पलाइन की माह -फरवरी 2023 की जारी ग्रेडिंग उपरांत नवीन मापदंड अनुसार जिले में एल-1 स्तर पर 25 से अधिक प्राप्त शिकायतों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारियों को सोमवार को समय-सीमा के बैठक के पश्चात कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के श्री शिशिर गेमावत सी.ई.ओ.जिला पंचायत कटनी को 85.46 स्कोर प्राप्त कर म0प्र0 में द्वितीय स्थान अर्जित करनें तथा मनरेगा विभाग के विनोद पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा द्वारा एल-1 स्तर तथा एल-1 के अतिरिक्त 50 शिकायतों में 47 शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करनें तथा एल-1 स्तर से संतुष्टिपूर्ण निराकरण करनें वाले खाद्य आपूर्ति विभाग के यज्ञदत्त त्रिपाठी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बड़वारा द्वारा 32 शिकायतों में 32 शिकायत संतुष्टिपूर्ण निराकरण करनें पर प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।