जबलपुर, 17 अप्रैल 2023 कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री शेर सिंह मीणा व नगर निगम कमिश्नर श्री स्वप्निल वानखड़े सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान वर्चुअली रूप से सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व सीएमओ जुड़े थे।
समय सीमा की बैठक में आज मुख्य रूप से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन की तैयारियों व सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें। सीएम हेल्पलाइन के विभागवार एक-एक प्ररकणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये की समय सीमा में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही लंबित पत्रों के निराकरण में लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को नोटिस दिया जायेगा साथ ही इसकी जानकारी उच्च स्तर पर भी दी जायेगी। आज विशेष रूप से पीएचई, फुड, सामाजिक न्याय, पंचायत और ग्रामीण विकास, राजस्व, नागरिक आपूर्ति निगम, ऊर्जा व स्वास्थ्य विभाग के सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का एक-एक कर समीक्षा की और उनके संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में बीएमओ शहपुरा की अनुपस्थिति पर उनके दो दिन के वेतन काटने के निर्देश दिये।