रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम।भगवान परशुराम जयंती हर्षोल्लास से मनाए जाने हेतु ब्राह्मण समाज की बैठक पूर्व विधायक पंडित गिरजाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें 20 अप्रैल को वाहन रैली निकाली जाएगी । जिसकी व्यवस्था अरुण दीक्षित को सौपी गयी, 21 अप्रैल को शोभायात्रा शाम 04 बजे सेठानी घाट से आरम्भ की जाएगी। यात्रा में विभिन्न सनातनी समाज को कार्यक्रम में शामिल किए जाने हेतु आमंत्रण की जिम्मेदारी केके थापक को सौपी गयी ।यात्रा सम्बन्धी तैयारी विनोद दुवे ,विनोद रावत ,धर्मेन्द्र तिवारी ,रवि दुवे को सौपी गयी। 22 अप्रैल को पूजन अभिषेक गोपाल मंदिर में होगा जिसकी जिम्मेदारी डॉक्टर गोपाल प्रसाद खडडर,आचार्य नीरजेश त्रिपाठी ,आचार्य अविनाश मिश्रा ,पंडित अखिलेश केश्वरे ,पण्डित सुरेश शर्मा को सौपी गयी । बैठक में नरेंद्र तिवारी ,अशोक दिवोलिया ,दिनेश तिवारी ,मोहन गुबरेले सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे। आभार पण्डित रामकुमार गुबरेले द्वारा व्यक्त किया गया ।