रिपोर्टर सीमा कैथवास आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय (आवासीय) विद्यालय के छात्रावास में छात्राओं से मारपीट का मामला सामने आया है। छात्राओं ने छात्रावास की अधीक्षका पर लकड़ी से पीटने का आरोप लगाया है। पिटाई की वजह केवल इतनी रही है कि वे अपने रूम के लाइट-पंखे ऑन छोड़कर दूसरे फ्लोर पर पढ़ाई करने चली गई थीं। इस बात से नाराज होकर अधीक्षका ने उन्हें लकड़ी से पीटा।
छात्राओं ने परिजन के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय और थाने पहुंचकर शिकायत की। वही मंगलवार की सुबह अभाविप से जुड़े छात्र छात्राओं ने आवासीय परिसर में जमकर नारेबाजी की। छात्रावास अधीक्षका के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
छात्राओं ने कहा, पिटाई से हाथ-पैरों में दर्द सहित सोने में हो रही दिक्कत –
कक्षा 9वीं की दो छात्राओं ने कहा, 6 अप्रैल की रात हम दोनों छात्रावास के दूसरे फ्लोर पर खाली कमरे में पढ़ाई के लिए गए थे, तब मैडम अनिता कुंडू हमारे कमरे में चैकिंग पर गई। कमरे में हम नहीं मिले तो मैडम ने हमें नीचे बुलाया। कहा कि बिजली बिल तुम्हारे पापा आकर भरेंगे क्या। फिर लकड़ी से हम दोनों के हाथ, पैर में इतना मारा कि एक तरफ सोते भी नहीं बन रहा। हम दोनों के अलावा कक्षा 6वीं क्लास की कुछ छात्राओं को मारा है, लेकिन डर के कारण वे शिकायत नहीं कर रहीं ।
अधीक्षिका ने कहा समझाइस के तौर पर किया पनिशमेंट –
छात्रावास की अधीक्षक अनिता कुंडु ने कहा, मुझ पर 250 छात्राओं की जिम्मेदारी है। छात्रावास में रहने वाले को नियम फॉलो करना होते हैं। छात्रावास में कुछ दिन से छात्राओं के सामान की चोरी हो रही है। छात्राओं ने मौखिक शिकायत भी की है। इसलिए छात्राओं को जो रूम अलॉट है, उसी में रहने को कह रहे हैं। ये छात्राएं नियम फॉलो नहीं कर रही थी, इसलिए फटकार लगाकर समझाइस के तौर पर पनिशमेंट किया। केवल एक-दो लकड़ियों को ही मारा, ताकि कोई दोबारा नियम नहीं तोड़े। बेहरमी या ज्यादा मारने की शिकायत झूठी है। छात्रावास में नियम फॉलो कराना मेरी जिम्मेदारी है। छात्रावास में छात्राओं से मारपीट के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को ज्ञानोदय छात्रावास पहुंचकर नारेबाजी की। साथी हॉस्टल इंचार्ज को हटाने की मांग की नगर मंत्री देवा रूसिया ने बताया छात्रावास में छात्राओं से मारपीट हुई है। अधीक्षका को हटाने की संगठन मांग कर रहा है। साथ ही कार्रवाई की मांग की जा रहीं है ।
मामले की जांच कर रहे हैं
थाना कोतवाली के टीआई विक्रम रजक का कहना है कि –
दो छात्राओं का आरोप है कि अधीक्षिका ने उनकी लकड़ी से मारपीट की। हाथ-पैर में मारपीट के निशान बने। मेडिकल कराया गया है। प्रकरण की जांच करा रहे है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री देवा रूसिया ने बताया –
नगर मंत्री देवा रुसिया ने बताया की पिछले कुछ दिन पहले विद्यालय में छात्राओं के साथ मार पीट की गई । वही छात्राओं का कहना हैं हमारे साथ यहाँ व्यवहार ठीक नहीं किया जाता है। विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य व संभागीय उपायुक्त को ज्ञापन सोपकर मारपीट करने वाली अधीक्षिका को जल्द से जल्द उनके पद से हटाने की माँग की है, अन्यथा विद्यार्थी परिषद करेगी आंदोलन। मुख्य रूप से ज्ञापन देने में ज़िला छात्रावास प्रमुख अभिषेक पटेल, प्रांत कार्यकारणी सदस्य अनिकेत दुबे,ज़िला सोशल मीडिया प्रमुख रेवत मीना, नगर सह मंत्री विशाखा दुबे, इन्दु , अभिलाषा , सोनल , योगेश , सुजल , साहिल ,अंकित वर्मा , सौरभ अहिरवार , यशराज , अंशु , यश , प्रतीक ,नीतीश , राहुल , मयूर , तुषार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे !
नर्मदापुरम