आज दोपहर लगभग 12:00 बजे रीठी थाना के अंतर्गत ग्राम मोहास पटेहरा मोड़ के पास मोटरसाइकिल चालक ने साइकिल चालक को टक्कर मारकर लहूलुहान कर दिया,,,,।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार ग्राम करहिया निवासी अरविंद पिता भागवत यादव और अनुज पिता पप्पू रैकवार साइकिल में सवार होकर बाल कटवाने के लिए पटेहरा मोड आ रहे थे कि तभी बड़गांव की ओर से आ रही मोटरसाइकिल चालक,
ललिता ऊर्फ प्रियंका पिता कमलेश साहू और ज्योति पति छोटू साहू सवार को लेकर आ रहा था । कि तभी अचानक पटेहरा मोड़ के पास साइकिल चालक को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया । वही मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से उन्हें उपचार हेतु रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्रथम उपचार के बाद अरविंद पिता भागवत यादव को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
वही मोटरसाइकिल सवार ललिता और प्रियंका साहू और ज्योति साहू तथा साइकिल सवार अनुज पिता पप्पू रैकवार का उपचार जारी है ।
एमपी न्यूज़ कास्ट संवाददाता हरिशंकर बेन