बहोरीबंद तहसील के मजरा टोला पड़रिया को पृथक राजस्व ग्राम घोषित करने कलेक्टर ने भेजा प्रस्ताव
आयुक्त भू अभिलेख मध्यप्रदेश ग्वालियर को भेजा गया प्रस्ताव
बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे ने की थी मांग
कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील के पटवारी हल्का नंबर 43 ग्राम अमरगढ़ के मजरा टोला पड़रिया को राजस्व ग्राम घोषित करने हुए इसकी अधिसूचना जारी करने हेतु प्रस्ताव कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा आयुक्त भू अभिलेख मध्य प्रदेश ग्वालियर को पत्र लिखा गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम मजरा टोला पड़रिया मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता (भू सर्वेक्षण एवं भू अभिलेख ) नियम 2020 के नियम 10 एवम् नियम 43(3) के तहत पृथक राजस्व ग्राम घोषित करने हेतु सभी निर्धारित मापदंड पूर्ण करता है। इसी के मद्देनजर कलेक्टर कटनी श्री प्रसाद द्वारा धारा 64 के अधीन प्रारूप बारह के तहत सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्र सर्वेक्षण की अधिसूचना जारी कराए जाने हेतु प्रस्ताव आयुक्त भू अभिलेख मध्य प्रदेश ग्वालियर को प्रेषित किया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि मजरा टोला पड़रिया को पृथक राजस्व ग्राम घोषित करने बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे द्वारा कलेक्टर कटनी को पत्र लिखकर मांग की गई थी।