हनुमान जन्म उत्सव पर भव्य शोभायात्रा कटनी जिले के रीठी नगर में निकाली गई । शोभायात्रा के दौरान पूरा रीठी नगर जय श्री राम की जयकारों से गूंज उठा ।
हनुमान जन्म उत्सव की तैयारियों को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया । प्रति वर्ष आनुसार इस वर्ष भी स्टेशन रोड प्राचीन हनुमान मंदिर रीठी मैं एक दिन पूर्व से ही श्रीराम भक्तो द्वारा ने रात्रि 8 बजे से अखंड सीताराम कीर्तन का आयोजन किया जो सुबह तक चला । सुबह से ही मंदिर मैं हनुमान चालीसा का पाठ, हवन पूजन,प्रसाद वितरण तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया।
वही साम के समय पुलिस सुरक्षा के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं राम भक्तों ने ढोल नगाड़ा डीजे के साथ बाइक रैली निकाली जो टीटी नगर से हूं तो यह मोहास मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात रैली के समापन के बाद हनुमान जी की शोभायात्रा डी जे व ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में निकाली गई । जो हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर श्रीराम जानकी मंदिर से, दुर्गा मंदिर के बाद ,प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया ।वही हनुमान जी शोभायात्रा के दौरान श्री राम भक्तों के लिए जगह-जगह लोगो ने ठंडक पेयजल एवं प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी।
एमपी न्यूज़ कास्ट संवाददाता हरिशंकर बेन