खबर मिलने तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है*
मामला खमारपानी चौकी अंतर्गत आता है जहाँ ग्राम गढ़ेवानी से आमाझिरी सड़क किनारे मिले एक अज्ञात महिला (उम्र 35 वर्ष) का सिरकटा शव मिला है
पहचान के तौर पर मृतक महिला ने लाल रंग की जरी लगी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हुई है, जिसके हाथ में लाल हरे रंग की कांच की चूड़ियां, कमर में चांदी जैसी धातु का खुचना एवम पैरो में चांदी जैसी धातु की पायल पहने हुए है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*