बहोरीबंद जनपद पंचायत मैं आने वाली ग्राम पंचायत राखी मैं भी बड़े शहरों की तर्ज पर ग्रामीण में भी हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बड़ा उत्साह है ग्राम राखी में भी हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें हनुमान जन्मोत्सव पर बाईक रैली और भंडारे का आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई*जिसमे नंदकिशोर हल्दकार ,सुनील हल्दकार,बंटी हल्दकार,,सत्येंद्र ,,विंद्रावन
,राजभान ,,आशु नायक ,,वीरेंद्र अंकित, प्रह्लाद रामसुजान, दादू भाई नायक ,,भूपेंद्र अनिकेत ,महेंद्र हल्दकार ,धन्यकुमार ,,संजय अरविंद हल्दकार,गांधी ,,हीरा हल्दकार ,मुंडा भूमिया ,, कृष्णा,,संतोष हल्दकार, जयचन्द ,राहुल, और भी लोग उपस्थित थे ,, 🙏 *ओर नशा मुक्त रैली ,,स्वक्षता अभियान की अलख जगाना ,*ओर शांति पूर्ण रैली निकाली जाएगी और अंत में शपथ ली जाएगी की सभी विप्र अपने माता पिता की सेवा करेंगे और अपने बुजुर्गो की कायदा करेंगे
संवाददाता पप्पू उपाध्याय