रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/इटारसी । पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के दिशा निर्देशन और एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नाबालिग गुमशुदा के मामलों में पुलिस अत्यंत गंभीर है ऐसे मामले जब थाने में पहुंचते हैं तब तत्काल पुलिस पूरी गंभीरता के साथ गुमशुदा को ढूंढने में सक्रिय हो जाती है। इटारसी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में पथरोटा पुलिस भी नाबालिग गुमशुदा के मामले में अत्यंत गंभीर है। पथरोटा थाना क्षेत्र ग्रामीण अंचल से संबंधित होने के कारण पुलिस को यहां पर अनेक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। पथरोटा थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में पथरोटा पुलिस पूरी गंभीरता के साथ संगीन मामलों पर कार्यवाही करती है। पथरोटा थाना प्रभारी द्वारा अपनी पदस्थापना के बाद से थाना परिसर में भी कायाकल्प किया गया है जिससे यहां थाने में आने वाले फरियादियों को बैठाकर उनकी फरियाद भी सुनी जाती है। इन सबके बीच गत माह पथरोटा पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चियों की गुमशुदगी के दो मामलों को पूरी तत्परता और गंभीरता के साथ कार्य करते हुए उन्हें दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। टीआई संतोष सिंह चौहान बताते हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के मार्गदर्शन में बेहतर पुलिसिंग का कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है पिछले माह दो नाबालिग बच्चियों को साइबर सेल की मदद से हमारे द्वारा दस्तयाब किया गया है। टीआई श्री चौहान ने बताया कि 14 फरवरी की सुबह करीब 6 बजे नागपुर कला की नाबालिग बालिका घर से बिना बताए चली गई थी पुलिस में सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम को सक्रिय किया गया और सायबर सेल की मदद ली गई, गुमशुदगी के दौरान बालिका रामजीबाबा मेला घूमने गई थी। अगले दिन जब उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने रिश्तेदार से पेटीएम पर पैसे मांगे। इस दौरान जब पेटीएम किया कि तब साइबर सेल की मदद से नाबालिग बालिका तक पुलिस पहुंची। इसी प्रकार ग्राम भट्टी के एक नाबालिग बालिका 24 फरवरी को घर से बिना बताए चली गई थी जिसकी सूचना पुलिस पर मिलने पर नाबालिक का मोबाइल बंद बता रहा था पुलिस ने तत्काल संभावित स्थानों पर घेराबंदी का प्रयास किया, जिसके उपरांत मोबाइल की लोकेशन पर नाबालिग को बाबई के पास रिश्तेदारी में से दस्तयाब किया गया। टीआई श्री चौहान ने बताया कि नाबालिग के मामले में पुलिस अत्यंत गंभीर रहती है इसी प्रकार संवेदनशील प्रकरणों में भी पुलिस पूरी गंभीरता से त्वरित कार्यवाही करती है।